Posts

Showing posts with the label Biology

Top 100 Chemistry and Biology General Knowledge Questions and Answers

Image
लार मंड को जल अपघटित कर के बनता है.   ग्लकोज श्वसन प्रक्रम में वायु के जिस घटक का प्रयोग होता हैं वह है,-  आक्सीजन मनुष्यों के द्रारा सर्वधिक उपयोग में लाया जाने वाला धातु है--  लोहा गोबर गैस का मुख्य घटक है--  मीथेन  पोधों के लिए सबसे अच्छा उर्वरक हैं---  कम्पोस्ट pH प्रदर्शित करता है--  विलयन की अम्लता तथा क्षारकता  हाइद्रोक्लोरिक अल्म के जलीय विलयन का pH लगभग हो सकता है.--  2   शोलों तथा खनिजो में सर्वाधिक मात्रा में पाए जाने वाला तत्व है--  सिलिकन  हाइर्द्रोजन से सबसे अधिक योगिक बनाने वाला तत्त्व है--  कार्बन  आज बुझाने के लिए कम में लाई जाने वाली गैस हैं--  कार्बन डाइआक्साइड  सिलिकन तत्व पाया  जाता है--  रेत में' प्राकृतिक गैस में सर्वाधिक मात्र में उपस्थित योगिक हाईड्रोजन किसे बनता हैं- - कार्बन से जल के साथ स्व्च्छ विलयन नहीं बनाने वाला योगिक है--  बेन्जोइक अल्म  सूरा से शुद्ध एल्कोहल इस प्रक्रम से प्राप्त किया जाता है--  आसवन  उच्च तापमान थ...